रेलवे के विभिन्न पदों के लिए आयोजित परीक्षा संपन्न
रेल मंत्रालय के निर्देश पर दरभंगा और समस्तीपुर में विभिन्न पदों के लिए परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गई। यह परीक्षा 22 दिनों तक चली और इसमें सहायक लोको पायलट, अवर निरीक्षक, जूनियर इंजीनियर और तकनीशियन...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल मंत्रालय के निर्देश पर विभिन्न पदों के लिए दरभंगा एवं समस्तीपुर के छह केंद्रों पर आयोजित परीक्षा सोमवार को संपन्न हो गई। परीक्षा 22 दिनों तक चली। परीक्षा रेलवे भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में कराई गई।
चार केंद्रीयकृत रोजगार सूचनाओं के अंतर्गत सहायक लोको पायलट, अवर निरीक्षक (रेल सुरक्षा बल), जूनियर इंजीनियर एवं तकनीशियन पदों के लिए 25 नवंबर से 30 दिसंबर तक विभिन्न तिथियों में परीक्षा हुई। इस कंप्यूटर आधारित टेस्ट में सहायक लोको पायलट के 137124 अभ्यर्थी, अवर निरीक्षक के 93548 अभ्यर्थी, जूनियर इंजीनियर के 75339 अभ्यर्थी एवं तकनीशियन ग्रेड-वन एवं ग्रेड-थ्री पदों के लिए 2,27,319 अभ्यर्थी शामिल हुए। पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।