Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRailway Prepares for Festival Rush Special Trains and Ticket Sales Limited

त्योहारी सीजन में जेनरल टिकटों की बिक्री सीमित करेगा रेलवे

त्योहारों के दौरान भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा और जेनरल टिकटों की बिक्री सीमित की जाएगी। स्टेशन निदेशक को भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष अधिकार दिए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 6 Sep 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
त्योहारी सीजन में जेनरल टिकटों की बिक्री सीमित करेगा रेलवे

मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। त्योहारी सीजन के दौरान भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ-साथ कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। यह सब तैयारी त्योहार के दौरान प्रवासियों के बिहार आने और पर्व के बाद लौटने में सुविधा को लेकर की जा रही है। इसके अलावा ट्रेनों में जेनरल टिकट की बिक्री सीमित करने की भी तैयारी है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को सभी जोन व मंडल को पत्र भेजा है। इसके तहत स्टेशन निदेशक और एरिया मैनेजर को विशेष अधिकार दिए गए हैं। वे यात्रियों भीड़ और ट्रेनों की उपलब्धता के मुताबिक जेनरल टिकटों की बिक्री सीमित कर सकते हैं।

जरूरत के हिसाब से ही जेनरल टिकट बेच सकेंगे, ताकि जेनरल बोगी में चढ़ने के लिए मारामारी की नौबत नहीं आये। इसके अलावा स्टेशन निदेशक को वित्तीय अधिकार भी दिए गए हैं, ताकि वे स्टेशन पर भीड़ से बचाव के सुधार के लिए तत्काल निर्णय कर सकेंगे। इससे पहले रेलवे भीड़ नियंत्रण को लेकर प्लेटफॉर्म टिकट की दर 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये की गई थी। स्टेशनों पर वार रूम से 24 घंटे होगी निगरानी : रेलवे बोर्ड ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ पर नजर रखने के लिए वार रूम विकसित करने के निर्देश दिए है। वार रूम में डिप्टी रैंक के रेल अधिकारी की तैनाती नोडल के रूप में की जाएगी। वार रूम से भीड़भाड़ की स्थिति में सभी विभागों के अधिकारी समन्वय बनाकर काम करेंगे। यह 24 घंटे संचालित होगा। इसके साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम के कैमरों को वार रूम से अटैच किया जाएगा। कर्मियों को वॉकी टॉकी से लैस किया जाएगा। होल्डिंग एरिया का निर्माण भी बीते साल की तर्ज पर प्रमुख स्टेशनों पर होगा, जहां बैठकर यात्री अपने ट्रेन का इंतजार करेंगे। इससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ रोकी जा सकेगी। कर्मचारियों को विशेष आईकार्ड व वर्दी : प्लेटफॉर्म तक सिर्फ आरक्षित या जेनरल टिकटधारी को जाने की अनुमति होगी। इस दौरान अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए रेलवे अपने कर्मचारियों को नयी डिजाइन का आईकार्ड देगा। साथ ही सभी कर्मियों को नयी डिजाइन की वर्दी भी दी जाएगी, ताकि संकट की स्थिति में उनकी आसानी से पहचान हो सके। स्टेशनों पर उठाये जाने वाले कदम : - जीआरपी, जिला पुलिस और संबंधित रेलवे विभागों में समन्वय बनाया जाएगा - जीआरपी व आरपीएफ की स्टेशन के संवेदनशील स्थानों पर तैनात की जाएगी - भीड़-भगदड़ में यात्रियों की मदद को जीआरपी-आरपीएफ को एफओबी पर तैनाती - भीड़ के आकलन को सीआईबी और एसआईबी की सादे कपड़ों में होगी तैनाती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।