बंद को लेकर जंक्शन पर अलर्ट, एआरबी व आरपीएसएफ की तैनाती
मुजफ्फरपुर में धार्मिक भवन को तोड़ने के विरोध में विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा आहूत बंद के लिए रेल पुलिस और आरपीएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है। जंक्शन की सुरक्षा के लिए एंटी राइट बटालियन और रेलवे...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। धार्मिक भवन तोड़ने के खिलाफ विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओर से आहूत बंद को लेकर रेल पुलिस और आरपीएफ सर्तक हो गई है। जंक्शन की सुरक्षा के लिए रेल पुलिस ने एआरबी (एंटी राइट बटालियन) तो आरपीएफ ने आरपीएसएफ (रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स) की तैनाती की है।
इसके अलावा सभी संवेदनशील जगहों पर सादे लिबाद में पदाधिकारी और जवानों की तैनाती गुरुवार शाम से शुक्रवार देर रात तक के लिए की गई है। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी जंक्शन परिसर की निगरानी की जाएगी। बता दें कि जंक्शन परिसर स्थित धार्मिक भवन को तोड़े जाने के विरोध में धार्मिक संगठन ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान किया है। आशंका है कि बंद के दौरान असामाजिक तत्व जंक्शन परिसर और प्लेटफॉर्म तक जाकर ट्रेन का चक्का जाम कर सकते हैं। इसको देखते हुए रेल पुलिस और आरपीएफ सर्तकता बरत रही है। पदाधिकारी और जवानों की दो दर्जन पोस्टों पर तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।