ट्रेनों में रेलवे ने बांटा महाकुंभ पर आधारित बुकलेट
महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्प बूथ खोले हैं। बनारस और प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में महाकुंभ से संबंधित बुकलेट बांटे जा रहे हैं, जिसमें यात्रा की जानकारी दी गई है। यात्री...

मुजफ्फरपुर। महाकुंभ के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जगह-जगह हेल्प बूथ खोला है। इसके अलावा बनारस व प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं के बीच महाकुंभ से संबंधित बुकलेट बांटा जा रहा है। इसमें स्टेशन से उतरने के बाद और महाकुंभ स्नान करने के बाद स्टेशन तक पहुंचने की पूरी जानकारी दी गई है। इसमें रेल के साथ सड़क मार्ग भी बताया गया है। इसके अलावा यात्री 139 नंबर पर ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं। मुजफ्फरपुर से बनारस और प्रयागराज जाने वाली पवन एक्सप्रेस, सदभावना, लिच्छवी, रक्सौल एटीटी अंत्योदय ट्रेनों में मंगलवार को रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मियों ने पैम्फलेट और बुकलेट का वितरण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।