Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरRailway Launches Special Trains for Upcoming Festivals

दरभंगा से अजमेर के बीच चलेगी पूजा स्पेशल

अच्छी खबर : नौ नवंबर से 28 दिसंबर तक हर शनिवार को दरभंगा से खुलेगी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 12 Sep 2024 08:42 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे आगामी त्योहारों को लेकर पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा। दानापुर से रानी कमलापति व जबलपुर, गोंदिया से पटना और दरभंगा व संतरा गाछी से अजमेर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा।

पूमरे के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 05537/05538 दरभंगा-दौराई (अजमेर) के बीच सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते दौराई तक परिचालन होगा। 05537 दरभंगा-दौराई छठ पूजा स्पेशल नौ नवंबर से 28 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से दोपहर 01.15 बजे खुलेगी। यह ट्रेन दोपहर 02.20 बजे सीतामढ़ी, दोपहर 02.51 बजे बैरगनिया, दोपहर 03.50 बजे रक्सौल, शाम 06.00 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। रविवार की रात 10.10 बजे अजमेर और रात 10.30 बजे दौराई पहुंचेगी।

बताया कि वापसी में 05538 दौराई-दरभंगा छठ पूजा स्पेशल 10 नवंबर से 29 दिसंबर के बीच प्रत्येक रविवार को दौराई से रात 11.45 बजे बजे खुलेगी, जो मध्य रात्रि 12.05 बजे अजमेर पहुंचेगी। मंगलवार की देर रात 01.55 बजे नरकटियागंज, देर रात 02.45 बजे रक्सौल, अहले सुबह 03.37 बजे बैरगनिया, 04.25 बजे सीतामढ़ी रुकती हुई सुबह 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसमें स्लीपर की 10 एवं जेनरल की छह बोगियां होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें