कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार रेलवे कर्मी जख्मी
मीनापुर में रामपुरहरि थाने के धरमपुर के समीप एनएच पर एक कार की चपेट में आने से एक रेलवे कर्मचारी घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार और स्कूटी जब्त कर ली...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 20 March 2025 06:43 PM

मीनापुर। रामपुरहरि थाने के धरमपुर के समीप एनएच पर कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार रेलवे कर्मी जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह परमजीवर रेलवे स्टेशन का कर्मचारी है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि उसकी पहचान नहीं हुई है। वह शहर से सीतामढ़ी की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही कार की चपेट में आ गया। कार छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार और स्कूटी जब्त कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।