Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRailway Decision Disrupts Gwalior-Barouni Express Services for Passengers

बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस के हजारों यात्री हलकान

मुजफ्फरपुर में रेलवे के निर्णय से बरौनी-ग्वालियर मेल एक्सप्रेस के यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पहले ट्रेनों को 16 से 27 अक्टूबर तक रद्द किया गया, फिर इसे कम कर 22 और 23 अक्टूबर तक बहाल कर दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 19 Oct 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे के एक निर्णय ने बरौनी-ग्वालियर मेल एक्सप्रेस के हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। रेलवे ने गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर एनआई कार्य को लेकर 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्स. को 16 से 26 अक्टूबर तक और 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्स. को 17 से 27 तक रद्द कर दिया था। इसकी सूचना 15 अक्टूबर को अखबारों और रेलवे के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडिल पर प्रकाशित की गई। रेलवे ने यात्रियों के मोबाइल पर इसका मैसेज भी भेज दिया।

इसके अगले ही दिन रेलवे ने अपने निर्णय को बदलते हुए ट्रेन के कैंसिल करने के दिन को कम कर दिया। रेलवे ने कैंसिल की गई 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को 16 से 22 अक्टूबर तक और 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस को 17 से 23 अक्टूबर तक पुनर्बहाल कर दिया। ट्रेन कैंसिल होने की खबर पर 16 से 22 और 17 से 23 अक्टूबर तक की तारीखों में पीआरएस कांउटर से लिए हजारों टिकट यात्रियों ने आननफानन में रद्द करा लिया। वहीं ई-टिकट वाले यात्रियों के टिकट स्वत: रद्द हो गए और उन्हें इसका मैसेज भी मिला।

ई-टिकट री-स्टोर, काउंटर से टिकट लेने वाले परेशान :

ट्रेन के पुनर्बहाल करने के बाद रेलवे ने ई-टिकट को री-स्टोर कर दिया है। वहीं, जिन यात्रियों ने पीआरएस यानी रिजर्वेशन काउंटर से टिकट खरीदा था, अब वैसे यात्रियों को दुबारा टिकट बुक करानी पड़ रही है। इससे परेशान होकर वह रेलवे के एक्स हैंडिल पर शिकायत कर रहे हैं और रेलवे के सिस्टम पर भड़ास निकाल रहे हैं।

टिकट रद्द नहीं कराने वाले पुराने टिकट पर कर सकेंगे यात्रा :

सोनपुर रेल मंडल के वरीय क्षेत्रीय वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने बताया कि गोरखपुर और डोमिनगंज के बीच थर्ड लाइन में काम को लेकर बरौनी-ग्वालियर-बरौनी मेल एक्सप्रेस को पहले रद्द किया गया, फिर उसे बहाल कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में जो यात्री अपना टिकट सिस्टम से रद्द कर चुके हैं, उन्हें यात्रा के लिए पुनः टिकट बुक करना होगा। जिन यात्रियों ने अपना टिकट रद्द नहीं किया है, वे पुराने टिकट पर ही यात्रा कर सकते हैं। ई-टिकट के रद्दीकरण को रेलवे ने री-स्टोर कर दिया है।

बॉक्स::

अब चार दिन ही रद्द रहेगी ट्रेन :

गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर एनआइ कार्य होंगे। डोमिनगढ़ स्टेशन पर 27 अक्टूबर तक यह कार्य होगा। इसे लेकर अब 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 23 से 26 अक्टूबर तक और 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 24 से 27 अक्टूबर तक रद्द ही रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें