10 ट्रेनों का उत्तर बिहार में मिला अतिरिक्त ठहराव
रेलवे ने उत्तर बिहार में अमृत भारत एक्सप्रेस और मेमू सहित 10 ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की अनुमति दी है। रेलवे बोर्ड ने इसकी अधिसूचना जारी की है। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू अब परसा नगर हॉल्ट पर रुकेगी,...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे ने उत्तर बिहार में अमृत भारत एक्सप्रेस और मेमू सहित 10 ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की अनुमति दी है। इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने अधिसूचना जारी की है। अब पूर्व मध्य रेलवे और संबंधित रेल मंडल को ठहराव की तिथि तय करनी है। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू ट्रेन अब परसा नगर हॉल्ट, कटिहार - दिल्ली चंपारण हमसफर का सुगौली में ठहराव होगा। वहीं, जयनगर-अमृतसर क्लोन मधुबनी, गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस बगहा स्टेशन पर भी रुकेगी। इसके अलावा जननायक एक्सप्रेस का हायाघाट, जयनगर-जोगबनी इंटरसिटी का किशनपुर और जयनगर- रक्सौल डेमू का ठहराव रीगा में किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




