Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरRailway 39 s claim fails Saptkranti clone is taking more time than mail and express

रेलवे का दावा फेल, मेल व एक्सप्रेस से भी अधिक समय ले रही सप्तक्रांति क्लोन

सप्तक्रांति क्लोन स्पेशल को साढ़े 16 घंटे में मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंचाने का रेलवे का दावा फेल हो गया। यह ट्रेन अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों से भी अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 4 Aug 2024 01:45 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।
सप्तक्रांति क्लोन स्पेशल को साढ़े 16 घंटे में मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंचाने का रेलवे का दावा फेल हो गया। यह ट्रेन अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों से भी अधिक समय में दिल्ली व मुजफ्फरपुर पहुंच रही है। 05219/05220 सप्तक्रांति क्लोन पहले दिन से ही विलंब चल रही है। 28 जुलाई को पहले दिन 05219 क्लोन एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से समय से खुली, लेकिन हाजीपुर पहुंचते-पहुंचते ही लेट हो गई। वहीं आनंद विहार से आने वाली क्लोन भी करीब पांच घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची थी।

नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) के रिकॉर्ड के मुताबिक 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल क्लोन एक्सप्रेस का मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच 10 स्टेशनों पर ठहराव है। लेकिन, मुजफ्फरपुर को छोड़ किसी भी स्टेशन पर समय पर नहीं है। वहीं, 05220 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर क्लोन आनंद विहार से कभी भी समय से नहीं खुली। पहले दिन भी यह ट्रेन डेढ़ घंटे री-शिड्यूल थी। 05219 को आनंद विहार पहुंचने में साढ़े सोलह के बदले 21 घंटे और मुजफ्फरपुर आने में करीब 26 घंटे का समय लग रहा है। इससे बेहतर परिचालन अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का है।

बरौनी और दरभंगा क्लोन भी नहीं चल रही समय से

बरौनी और दरभंगा से नई दिल्ली के लिए लंबे समय से क्लोन स्पेशल चल रहा है। इन दोनों का भी समय से परिचालन नहीं हो सका है। 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन औसतन साढ़े छह घंटे देरी से नई दिल्ली पहुंच रही है। वपसी में मुजफ्फरपुर जंक्शन तीन तो बरौनी करीब पौने पांच घंटे विलंब से पहुंच रही है। दूसरी ओर, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन करीब पौने छह घंटे देरी से दिल्ली पहुंच रही है। वापसी में मुजफ्फरपुर सवा तीन और दरभंगा चार घंटे विलंब पहुंच रही है।

02519 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिलन क्लोन एक्सप्रेस

स्टेशन का नाम विलंब समय (घंटा में)

मुजफ्फरपुर 00.00

हाजीपुर 00.10

सोनपुर 00.15

पाटलिपुत्र 00.11

दानापुर 00.14

आरा 01.19

बक्सर 01.42

डीडीयू 01.38

प्रयागराज 02.40

गोविंदपुरी 04.09

आनंद विहार 04.26

02520 आनंद विहार टर्मिलन-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस

स्टेशन का नाम विलंब समय (घंटे में)

आनंद विहार 04.55

गोविंदपुरी 06.58

प्रयागराज 08.12

डीडीयू 09.20

बक्सर 09.37

आरा 09.45

दानापुर 09.33

पटालिपुत्र 09.45

सोनपुर 09.59

हाजीपुर 10.11

मुजफ्फरपुर 10.17

(नोट: रेलवे की ओर से एक सप्ताह का जारी औसत)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें