जंक्शन पर 60 बोतल शराब के साथ महिला गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस ने 60 बोतल शराब के साथ महिला तस्कर ममता जायसवाल को गिरफ्तार किया है। वह प्लेटफॉर्म संख्या एक पर संदिग्ध गतिविधि कर रही थी। ममता पहले भी शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुकी है...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन पर रेल पुलिस ने 60 बोतल शराब के साथ एक महिला तस्कर ममता जायसवाल को गिरफ्तार किया है। दरअसल शराब का कंसाइनमेंट लेकर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर शातिर ममता चक्कर लगा रही थी। इसी क्रम में पेट्रोलिंग कर रहे रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने संदिग्ध गतिविधि देखकर तलाशी ली तो बैग में शराब के बोतल मिले।
ममता शहर के मिठनपुरा थानांतर्गत माली घाट इलाके की निवासी है। उसके खिलाफ रेल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। रेल थानाध्यक्ष के मुताबिक पहले भी वह शराब तस्करी के मामले में दो बार जेल जा चुकी है। इस संबंध में उसके खिलाफ काजी मोहम्मदपुर और मिठनपुरा थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। हाल ही में वह काजी मोहम्मदपुर से जुड़े मामले में जमानत पर जेल से बाहर निकली थी। आरंभिक जांच में पता चला है कि वह यूपी के किसी शहर से शराब लेकर यहां पहुंची थी। उसके नेटवर्क व अन्य पहलुओं के बारे में तफ्तीश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।