रेलमंत्री के संभावित दौरे को लेकर आज जीएम का निरीक्षण
रेलमंत्री के संभावित दौरे को लेकर महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-गवनाहा रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। पाटलिपुत्रा जंक्शन से स्पेशल सैलून से निकलकर, वे हाजीपुर होते हुए संबंधित रूट का...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलमंत्री के संभावित दौरे को लेकर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-गवनाहा रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। सुबह साढ़े 10 बजे पाटलिपुत्रा जंक्शन से स्पेशल सैलून से रवाना होंगे। फिर हाजीपुर के रास्ते पहुंचने के बाद मुजफ्फरपुर-गवनाहा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन करेंगे। संबंधित रूट से जुड़े स्टेशन, गुमटी व अन्य जगहों का जायजा लेंगे। उनके साथ सोनपुर और समस्तीपुर मंडल के डीआरएम भी रहेंगे।
इस दौरे के क्रम में महाप्रबंधक मुजफ्फरपुर में समीक्षा बैठक कर सकते हैं। इसको लेकर जंक्शन प्रबंधन के स्तर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दरअसल, विश्वस्तरीय जंक्शन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसे देखने के लिए रेलमंत्री पहुंच सकते हैं। वर्ष 2023 में शुरू हुई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 3164 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर समेत राज्य के 98 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें मुजफ्फरपुर स्टेशन के निर्माण पर 442 करोड़ रुपए खर्च होंगे। योजना में बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, रक्सौल, सुगौली, घोड़ासाहन, जयनगर, जनकपुर रोड, भगवानपुर, दरभंगा, लहेरियासराय, मधुबनी, झंझारपुर, ढोली, हाजीपुर, सकरी, नरकटियागंज, सीतामढ़ी, मोतीपुर, समस्तीपुर, शाहरपुर पटोरी व अन्य स्टेशन शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।