Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRail Minister Ashwini Vaishnaw Inspects Muzaffarpur Junction for Development Plans

रेल मंत्री के दौरे की तैयारी का जीएम ने लिया जायजा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचेंगे। वे निर्माणाधीन विश्वस्तरीय जंक्शन का निरीक्षण करेंगे। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। हाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 7 Feb 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
रेल मंत्री के दौरे की तैयारी का जीएम ने लिया जायजा

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार देर शाम मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुचेंगे। वे यहां निर्माणाधीन विश्वस्तरीय जंक्शन का निरीक्षण करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह जंक्शन पर पहुंचे। दिन में करीब पौने 12 बजे उनकी विशेष ट्रेन पहुंची। उनके साथ सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद भी थे।

दोनों अधिकारियों ने लाइटिंग के साथ ही हर स्तर पर व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। नौ फरवरी (रविवार) को रेल मंत्री पहले दिल्ली से गोरखपुर पहुंचेंगे। वहां से सीधे बेतिया जाएंगे। फिर बेतिया से स्पेशल ट्रेन से पटना लौटने के क्रम में शाम साढ़े सात से रात आठ बजे के बीच मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। हाल ही में आम बजट के बाद रेल मंत्री ने मुजफ्फरपुर व अन्य स्टेशनों के पुनर्विकास की चर्चा की थी। वर्ष 2023 में शुरू हुई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 3164 करोड़ की लागत से राज्य के 98 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें मुजफ्फरपुर समेत पांच स्टेशनों के पुनर्विकास पर करीब आधी राशि 1555 करोड़ खर्च की जा रही है। सर्वाधिक 442 करोड़ मुजफ्फरपुर जंक्शन के निर्माण पर खर्च होंगे। इस सूची में बापूधाम मोतिहारी (205 करोड़), सीतामढ़ी (272 करोड़), गया (296 करोड़) और दरभंगा (340 करोड़) भी शामिल हैं।

मुजफ्फरपुर-गवनाहा रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन :

जंक्शन पर करीब 20 मिनटों तक महाप्रबंधक की विशेष ट्रेन रुकी। इस दौरान तैयारी को लेकर चर्चा करते हुए दूसरी बोगी में बैठे। फिर मुजफ्फरपुर-गवनाहा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन किया। उनके साथ समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी रवाना हुए। इसके थोड़ी देर बाद विशेष ट्रेन से सोनपुर के डीआरएम लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें