ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुररेल ने आमदनी बढ़ाने को बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का किया गठन

रेल ने आमदनी बढ़ाने को बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का किया गठन

रेलवे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अपने कार्य प्रणाली में बदलाव कर रहा है। रेलवे के कॉमर्शिल विभाग अपने कामकाज को कॉर्पोरेट कल्चर की तरह करने की योजना बना रहा...

रेल ने आमदनी बढ़ाने को बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का किया गठन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 08 Jul 2020 02:24 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अपने कार्य प्रणाली में बदलाव कर रहा है। रेलवे के कॉमर्शिल विभाग अपने कामकाज को कॉर्पोरेट कल्चर की तरह करने की योजना बना रहा है।

रेलवे वर्ष 2024 तक अपनी आय दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह यूनिट व्यवसायिक और उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हें रेलवे के आर्कषक योजनाओं से अवगत कराएगा। व्यवसायिकों को यह बताने का प्रयास किया जाएगा। रेलवे से माल ढुलाई सड़क मार्ग से कैसे बेहतर और विश्ववसनीय हो। रेलवे माल ढुलाई को सरल और सुलभ बनाने के लिए व्यवसायिकों के साथ विचार-विर्मश करेगा। पूर्व मध्य रेल बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के गठन की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इस यूनिट के जिम्मे ही माल ढुलाई में आमदनी दोगुनी करने की जिम्मेवारी होगी।

चार विभागों के अधिकारी होंगे यूनिट में शामिल

इस यूनिट में वाणिज्य विभाग, यांत्रिक विभाग, परिचालन विभाग एवं वित्त विभाग से एक-एक वरिष्ठ अधिकारी समेत चार अधिकारी शामिल होंगे। को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेवारी मुख्यालय स्तर पर मुख्य माल यातायात प्रबंधक (सी.एफ.टी.एम.) व मंडल स्तर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक करेंगे। वहीं बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट में मुख्यालय स्तर पर मुख्य माल यातायात प्रबंधक (सी.एफ.टी.एम.), प्रधान वित्त सलाहकार, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (एफ.एम) तथा मुख्य रॉलिंग स्टाक इंजीनियर (कोचिंग) जबकि मंडल स्तर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर व वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें