नकली सरसों तेल का टैंकर आने की सूचना पर मिल के गोदाम में छापा
नकली सरसों तेल का टैंकर आने की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने बाईपास रोड स्थित एक मिल के गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान दारोगा मो. रुस्तम ने गोदाम में...

साहेबगंज। हिसं
नकली सरसों तेल का टैंकर आने की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने बाईपास रोड स्थित एक मिल के गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान दारोगा मो. रुस्तम ने गोदाम में खड़ी टैंकर का मुआयना किया। उन्होंने मिल के संचालक संतोष प्रसाद से पूछताछ की। संचालक ने पुलिस को बताया कि बंगाल के पंचम मालदा से यह तेल टैंकर आया है। 12 दिसम्बर को यह टैंकर साहेबगंज के लिए चला था। उन्होंने पुलिस को मिल से संबंधित कागजात भी प्रस्तुत किया। इसके बाद पुलिस अपने साथ टैंकर में भरे तेल, मिल का कागजात तथा मिले में मिले तेल के नमूने को अपने साथ ले गई। दारोगा ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले नेपाल जा रहे सोया तेल के टैंकर को काटते पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था।
