ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमोतीपुर बाजार के एक गोदाम में छापेमारी

मोतीपुर बाजार के एक गोदाम में छापेमारी

डीएम व एसएसपी के निर्देश पर मोतीपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात चोरी का खाद्यान्न छुपा कर रखे जाने की सूचना पर निबंधन कार्यालय के समीप एक गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी वहां से...

मोतीपुर बाजार के एक गोदाम में छापेमारी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 05 Aug 2020 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम व एसएसपी के निर्देश पर मोतीपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात चोरी का खाद्यान्न छुपा कर रखे जाने की सूचना पर निबंधन कार्यालय के समीप एक गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी वहां से भागने में कामयाब रहा। उक्त मकान पुलिस के एक आलाधिकारी का बताया जा रहा है। इसमें व्यवसायी ने गोदाम भाड़े पर ले रखा है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि चोरी का खाद्यान खरीदकर एक व्यवसायी उसे मोतिपुर बाजार स्थित गोदाम में रखवा रहा है। उन्होंने इसकी जानकारी डीएम व एसएसपी को दी। अधिकारियों के निर्देश पर वहां छापेमारी की गई। छापेमारी की भनक लगते ही व्यवसायी गोदाम में ताला लगाकर भाग निकला। बताया कि गोदाम पर दो चौकीदारों को प्रतिनियुक्त कर दी गयी है। मकान मालिक से किराएदार की पहचान के लिए संपर्क किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें