ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

रेलकर्मी से कलमबाग रोड में दो लाख की छिनतई मामले में काजी मोहम्मदपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्धों के सत्यापन में जुट गई है। प्रारंभिक छानबीन में अहियापुर और औराई के बदमाशों की संलिप्तता...

सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 22 May 2018 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलकर्मी से कलमबाग रोड में दो लाख की छिनतई मामले में काजी मोहम्मदपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्धों के सत्यापन में जुट गई है। प्रारंभिक छानबीन में अहियापुर और औराई के बदमाशों की संलिप्तता सामने आ रही है। पुलिस उनकी पहचान के लिए ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य जुटा रही है। इसके अलावा जेल से छूटे बदमाशों की भी लोकेशन ली जा रही है। लॉज में रहने वाले संदिग्धों को भी चिह्नित कर पूछताछ की जाएगी। संदिग्धों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस अहियापुर व औराई समेत कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा ने बताया कि घटना में बदमाशों ने लाल हाईस्पीड बाइक की इस्तेमाल की थी। बाइक पर विशेष प्रकार का लोगो भी था जो काफी कम देखने को मिलता है। इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस की एक टीम आसपास के गैरेज संचालकों से भी पूछताछ में जुटी है। ज्ञात हो कि कलबाग रोड में चलते ऑटो से रेलकर्मी श्याम बाबू प्रसाद से दो लाख रुपये से भरा बैग बाइक सवार बदमाशों ने झपट लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें