Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRahul Gandhi s Voter Rights Journey Key Stop in Muzaffarpur
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जारंग में राहुल करेंगे जनसभा

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जारंग में राहुल करेंगे जनसभा

संक्षेप: 27 अगस्त को मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गायघाट के जारंग हाईस्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रियंका गांधी और एमके स्टालिन उनके साथ होंगे। सुरक्षा व्यवस्था का...

Tue, 26 Aug 2025 04:49 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान 27 अगस्त को गायघाट के जारंग हाईस्कूल में मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वे गायघाट के बेरुआ बुनियादी विद्यालय में बने ठहराव स्थल में दोपहर का खाना खाएंगे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी होंगे। पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने बताया कि राहुल गांधी के ठहराव स्थल पर सोमवार को विशेष सुरक्षा गार्ड पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। सुरक्षा कर्मियों ने पूरे स्कूल परिसर को कब्जे में लेकर वहां पहुंचने वाले रास्तों के चप्पे-चप्पे को खंगाला।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मुकुल ने कहा कि जिला कांग्रेस की तरफ से भी ठहराव स्थल पर की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टेंट लगाने से लेकर अन्य सभी प्रबंधों को जिला कांग्रेस से जुड़े वरीय पार्टी पदाधिकारी अपनी देखरेख में करा रहे हैं। राहुल का काफिला बखरी चौक होते हुए जीरोमाइल पहुंचेगी। जहां से शाम चार बजे शुरू उनका रोड शो मेडिकल चौराहे तक पहुंचेगा। इसके बाद वे रामपुरहिर, कोरलहिया होते हुए सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर पहुंचेंगे। यात्रा के जिला समन्वयक ने तैयारियों की ली जानकारी राष्ट्रीय सचिव सह यात्रा के जिला समन्वयक सत्यनारायण पटेल ने जिले के संभावित उम्मीदवार एवं पदाधिकारी के साथ बैठक कर तैयारियों के बारे में जानकारी ली। जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने कहा कि यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिये सभी विधानसभा क्षेत्रों में माइकिंग कराई जा रही है। बैठक में मिर्जा शाने आलमबेग, सुरेश चंचल, जगदीश धयाल, कृपाशंकर शाही, सुरेश शर्मा नीरज, महताब आलम सिद्दकी, लोकक्रांति यादव, महिला जिलाध्यक्ष जूही प्रितम, डॉ. शंभू राम, दिलीप चौधरी, सीमा सरोज, रौशन तारा, गोपाल मिश्र व अन्य थे।