दैनिक रेलयात्री संघ 20 दिसंबर को देगा धरना
मोतीपुर रेलवे स्टेशन पर 20 दिसंबर को पाटलिपुत्र बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और यात्री सुविधाओं को लेकर धरना आयोजित किया जाएगा। दैनिक रेलयात्री संघ ने रेलवे मंत्रालय और सांसदों से पत्राचार किया...
मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोदी स्मृति भवन में शुक्रवार को दैनिक रेलयात्री संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 20 दिसंबर को मोतीपुर रेलवे स्टेशन पर पाटलिपुत्र बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन सहित लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधा को लेकर धरना की सफलता पर चर्चा की गई। राहुल सर्राफ ने कहा कि रेलवे स्टेशन से लाखों रुपए का राजस्व देता है। बावजूद यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। इसके लिए रेल मंत्रालय, सांसद और डीआरएम से पत्राचार किया गया, पर आज तक किसी ने पहल नहीं की। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। इस मौके हाजी अनवर आलम, नंदकिशोर निराला, अशोक शर्मा, शशि कुमार गुप्ता, संदीप जालान, पारस सिंह, डॉ. एके आर्या, संजय कुमार, शंकर चौधरी, दिलीप सर्राफ, भुनेश्वर राय, अभिषेक जायसवाल, राजकिशोर चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।