Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरProtest Planned for Passenger Facilities at Motipur Railway Station

दैनिक रेलयात्री संघ 20 दिसंबर को देगा धरना

मोतीपुर रेलवे स्टेशन पर 20 दिसंबर को पाटलिपुत्र बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और यात्री सुविधाओं को लेकर धरना आयोजित किया जाएगा। दैनिक रेलयात्री संघ ने रेलवे मंत्रालय और सांसदों से पत्राचार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 13 Dec 2024 07:28 PM
share Share
Follow Us on

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोदी स्मृति भवन में शुक्रवार को दैनिक रेलयात्री संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 20 दिसंबर को मोतीपुर रेलवे स्टेशन पर  पाटलिपुत्र बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन सहित लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधा को लेकर धरना की सफलता पर चर्चा की गई। राहुल सर्राफ ने कहा कि रेलवे स्टेशन से लाखों रुपए का राजस्व देता है। बावजूद यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। इसके लिए रेल मंत्रालय, सांसद और डीआरएम से पत्राचार किया गया, पर आज तक किसी ने पहल नहीं की। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। इस मौके हाजी अनवर आलम, नंदकिशोर निराला, अशोक शर्मा, शशि कुमार गुप्ता, संदीप जालान, पारस सिंह, डॉ. एके आर्या, संजय कुमार, शंकर चौधरी, दिलीप सर्राफ, भुनेश्वर राय, अभिषेक जायसवाल, राजकिशोर चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें