केंद्रीय युवा संघर्ष शक्ति(सीवाईएसएस) ने शुक्रवार को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। अपनी मांगों को लेकर सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। घेराव के बाद सीवाईएसएस कायकर्ता कार्यालय परिसर में ही धरना पर बैठ गए। जानकारी हो कि, 47 राष्ट्रीय राइफल के जवान रवि कुमार का अहियापुर के आदर्शनगर स्थित आवास का कुछ पड़ोसियों ने रास्ता बंद कर दिया है।
इसके लेकर जवान रवि कुमार कई बार जिलाधिकारी से लेकर अहियापुर थाने को शिकायत कर चुका है। लेकिन, अबतक उसके घर का रास्ता नहीं खुला है। साथ ही इसपर जिला प्रशासन कोई ठोस कदम उठाया है। जिला प्रशासन से उदास होकर सैनिक रवि कुमार ने केंद्रीय युवा संघर्ष शक्ति से मदद मांगी। इसके आलोक में केंद्रीय युवा संघर्ष शक्ति के राष्ट्रीय संयोजन अनय राज व दिलजीत कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। इससे पूर्व कायकर्ताओं ने कंपनीबाग स्थित शहीद खुदीराम बोस स्मारक से जुलुस निकालकर आयुक्त कार्यालय पहुंचे और धरना दिया।
अगली स्टोरी