Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsProtest in Muzaffarpur for Resumption of Social Security Pension

मनियारी के पेंशन लाभुक का कलक्ट्रेट में शुरू धरना-प्रदर्शन आश्वासन पर समाप्त

मुजफ्फरपुर में कुढ़नी प्रखंड के पेंशन लाभार्थियों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस महीने के अंदर पेंशन चालू किया जाएगा। अगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 1 Aug 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
मनियारी के पेंशन लाभुक का कलक्ट्रेट में शुरू धरना-प्रदर्शन आश्वासन पर समाप्त

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी प्रखंड के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों ने बंद पड़े पेंशन को चालू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। जिलाधिकारी ने धरनार्थियों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की और इस महीने के अंदर पेंशन चालू करने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन पर धरना को समाप्त किया गया। धरनार्थियों ने कहा कि अगस्त महीने के अंदर अगर पेंशन चालू नहीं हुआ तो सितंबर माह में पुनः आंदोलन तेज किया जाएगा। एसयूसीआई कम्युनिस्ट, मनियारी लोकल कमेटी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में प्रखंड के रघुनाथपुर मधुबन, हरिशंकर मनियारी, अमरख समेत कई अन्य पंचायतों के वृद्ध, विकलांग एवं विधवा बड़ी संख्या में शामिल हुईं।

इन लाभार्थियों को पेंशन पहले से मिल रहा था, परंतु विभाग की तकनीकी गड़बड़ी से वर्षों से इनका पेंशन बंद है। प्रदर्शनकारियों की अध्यक्षता मनियारी लोकल कमेटी के सदस्य कालिकांत झा कर रहे थे। बिहार राज्य कमेटी सदस्य लालबाबू महतो ने कहा कि असहाय वृद्ध, विकलांग एवं विधवाओं को अपने परिवार से भी उपेक्षा मिल रही है। ऐसे में सामाजिक सुरक्षा पेंशन ही उनका एकमात्र सहारा है। सरकार द्वारा जितना सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जा रहा है वह काफी कम है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर ₹10 हजार रुपए प्रति माह किया जाए। धरना को जिला कमेटी सदस्य काशीनाथ सहनी, मनियारी लोकल कमिटी के सदस्य बैद्यनाथ पंडित, बच्ची देवी, चंद्रमुखी देवी, कुरेशा खातुन, भुलेजी देवी, नाजो खातून, ओली मोहम्मद, राहुल कुमार आदि ने संबोधित किया।