Protest Erupts in Deoria Against False Murder Accusations Involving Panchayat Head s Family हत्याकांड में साजिश के तहत फंसाने के विरोध पर थाने को घेरा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsProtest Erupts in Deoria Against False Murder Accusations Involving Panchayat Head s Family

हत्याकांड में साजिश के तहत फंसाने के विरोध पर थाने को घेरा

देवरिया पूर्वी पंचायत की मुखिया गायत्री देवी के पति और पुत्र सहित तीन अन्य समर्थकों को हत्या के मामले में साजिश के तहत नामजद किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया। लोगों ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 16 Sep 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
हत्याकांड में साजिश के तहत फंसाने के विरोध पर थाने को घेरा

देवरियाकोठी, एक संवाददाता। देवरिया पूर्वी पंचायत की मुखिया गायत्री देवी के पति और पुत्र सहित तीन अन्य समर्थकों को एक हत्याकांड में साजिश के तहत नामजद किए जाने के विरोध में सोमवार को आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया। इस दौरान जमकर हंगामा किया। निर्दोष फंसे नहीं और दोषी बचे नहीं के नारे लगा रहे थे। सुधीर प्रसाद सिंह, महेश तिवारी, मनोज कुमार चौधरी, नारायण सिंह, धर्मेंद्र पासवान, मो. ग्यासुद्दीन, मो. जमील, अजय पासवान, गणेश ठाकुर, रामचंद्र राय, जितेंद्र तिवारी, मुन्ना महतो, रोशन जायसवाल, शशिरंजन सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने पुलिस पर बिना जांच के एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया है।

आक्रोशित लोगों ने बताया कि 12 सितंबर की रात देवरिया कमेटी हॉल के निकट बथान में सोई महेंद्र साह की पत्नी फूलझड़ी देवी के पेट में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। फूलझड़ी के तीन बेटे अशोक साह, महेश साह और गणेश साह में जमीन विवाद चल रहा है। उसी विवाद में बेटे ने ही महिला की हत्या कर दी। मुखिया पति सीताराम साह, मुखिया पुत्र राजू साह, शिक्षक शिवनाथ साह, रघुनाथ साह और प्रदीप साह को हत्याकांड में एक साजिश के तहत फंसाया गया है। अपर थानेदार अमरेश कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार अनुसंधान चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।