Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsProtest Against Trump s Deportation Policy Indian Nationals Demand Action

अमेरिका से भारतीयों को वापस भेजने के विरोध में प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर में जनवादी संघर्ष मोर्चा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मोदी सरकार की विदेश नीति विफल हो रही है, जिसके कारण भारतीयों को अमानवीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 6 Feb 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका से भारतीयों को वापस भेजने के विरोध में प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अमेरिका से भारतीयों को वापस भेजने के विरोध में जनवादी संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन किया। एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि मोदी सरकार की विफल विदेश नीति का परिणाम है कि अमेरिका से अमानवीय तरीके से भारतियों को वापस भेजा जा रहा है।

प्रभात कुमार प्रभाकर ने कहा कि केंद्र सरकार से ज्यादा हिम्मत तो कोलंबिया और मैक्सिको ने दिखाई, जिसने अमेरिकी विमान को वापस कर दिया। जिस तरीके से कनाडा सरकार ने अमेरिकी सरकार और उसके उत्पाद का विरोध कर प्रतिक्रिया दी है, ऐसा ही रूख भारत को भी अपनाना चाहिए। रामनरेश राम ने कहा कि विदेश मंत्रालय इसपर अविलंब संज्ञान ले। आनंद पटेल ने कहा कि सरकार संयुक्त राष्ट्र में मामले को उठाये।

मौके पर मोहम्मद इश्तेयाक, लखनलाल निषाद, दीनबंधु क्रांतिकारी, सतीश पाठक, नवीन कुमार, फहद आजम, रमेश पासवान, नरेश सहनी, रंजीत रजक, विकास कुमार, विनय कुमार चुन्नू, मुनिंद्रा झा, राजन निषाद, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें