ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरगर्मी में बच्चों को धूप से बचाएं: आयुक्त

गर्मी में बच्चों को धूप से बचाएं: आयुक्त

पारिवारिक व सामाजिक जागरूकता लाकर चमकी बुखार के कहर से बच्चों को बचाया जा सकता है। गर्मी में बच्चों को धूप से बचाएं व बुखार होने पर अविलंब अस्पताल...

गर्मी में बच्चों को धूप से बचाएं: आयुक्त
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 03 Apr 2021 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

पारिवारिक व सामाजिक जागरूकता लाकर चमकी बुखार के कहर से बच्चों को बचाया जा सकता है। गर्मी में बच्चों को धूप से बचाएं व बुखार होने पर अविलंब अस्पताल ले जाएं। बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए सरकारी वाहन की व्यवस्था भी की गई है। प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने शनिवार को पानापुर हवेली पंचायत के दामोदरी गांव में लोगों के बीच ये बातें कही।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों व ग्रामीणों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एडॉप्ट ए विलेज अभियान के तहत हरेक पंचायत में अधिकारी जागरूकता अभियान में लगे हुए हैं। पीएचसी प्रभारी डॉ. निर्भय कुमार ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को भूखे पेट सोने नहीं दें। गंदगी से दूर रखें। मौके पर बीडीओ उमा भारती, सीओ शिवशंकर गुप्ता, उप मुखिया मृत्युंजय कुमार भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें