कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने मंगलवार को लक्ष्मी चौक स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि विभाग के क्षेत्रीय आयुक्त एसके झा ने कहा कि संगठन हर माह की 10 तारीख को निधि आपके निकट कार्यक्रम चला रहा है। इससे नियोक्ता व पेंशनरों की समस्याएं दूर हो रही हैं। बताया कि विभाग की ओर से कर्मचारियों का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से केवाईसी फॉर्म जमा करना अनिवार्य है। 15 सितंबर तक सभी का केवाईसी पूर्ण कर लिया जाएगा। सहायक आयुक्त सह कार्यालय प्रभारी उदय गुप्ता ने कहा कि मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से प्रतिमाह 80 हजार पेंशनरों को पेंशन दिया जा रहा है। वहीं, जीवन प्रमाण पत्र के अभाव में तीस हजार का पेंशन बंद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत नए रोजगार सृजन करने वाले नियोक्ता के हिस्से के अंशदान में रियायत दी जाती है। मौके पर विनय कुमार आदि थे।
अगली स्टोरी