ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरभूतपूर्व सैनिक संघ कर रहा लोकसभा चुनाव की तैयारी

भूतपूर्व सैनिक संघ कर रहा लोकसभा चुनाव की तैयारी

भूतपूर्व सैनिक 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों को चुनौती देंगे। जिले की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसकी तैयारी में मोतिहारी जिला भूतपूर्व सैनिक संघ जुट गया है। ये बातें रविवार...

भूतपूर्व सैनिक संघ कर रहा लोकसभा चुनाव की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 16 Apr 2018 11:52 AM
ऐप पर पढ़ें

भूतपूर्व सैनिक 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों को चुनौती देंगे। जिले की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसकी तैयारी में मोतिहारी जिला भूतपूर्व सैनिक संघ जुट गया है। ये बातें रविवार को मोतिहारी जिला इकाई की बैठक को संबोधित करते हुए एसके चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि जिले के रिटायर सैनिक इसकी तैयारी भी कर रहे हैं। वहीं, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने सरकार पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि सरकार की ओर से उनलोगों को काफी कम सुविधाएं मिल रही हैं। इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके अलावा युवाओं को सेना से जुड़ने का भी आह्वान किया। बैठक मोतिहारी स्थित शहीद स्मारक परिसर में हुई थी। इसकी अध्यक्षता कैलाश पांडेय ने की। एसके चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें