Preparation for East Zone Inter University Women s Basketball Championship Begins in Muzaffarpur रेवेन्शॉ और एसएमके यूनिविर्सिटी की टीमें पहुंचीं, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPreparation for East Zone Inter University Women s Basketball Championship Begins in Muzaffarpur

रेवेन्शॉ और एसएमके यूनिविर्सिटी की टीमें पहुंचीं

बीआरएबीयू के तत्वावधान में 26 से 30 दिसंबर तक ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वीमेंस बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की तैयारी चल रही है। आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया और 14 टीमों का आगमन शुरू होगा। चैम्पियनशिप का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 24 Dec 2024 11:51 PM
share Share
Follow Us on
रेवेन्शॉ और एसएमके यूनिविर्सिटी की टीमें पहुंचीं

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बीआरएबीयू के तत्वावधान में 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वीमेंस बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की तैयारी जोरों पर है। आयोजन समिति और विभिन्न उपसमितियां तैयारी में जुटी हुई हैं। प्रतियोगिता का आयोजन एलएन मिश्रा बिजनेस एंड मैनेजमेंट कॉलेज परिसर में किया गया है। विवि के वीसी डॉ. दिनेश चन्द्र राय और रजिस्ट्रार डॉ. अपराजित कृष्णा ने मंगलवार को आयोजन स्थल की निरीक्षण किया। आयोजन स्थल पर देर शाम तक दोनों बास्केटबॉल कोर्ट पर मार्किंग का काम चल रहा था। ओडिसा की रेवेन्शॉ और छत्तीसगढ़ से एसएमकेवी बस्तर की टीमें यहां पहुंच गई हैं। बुधवार सुबह छह बजे से 14 टीमों का आगमन शुरू हो जाएगा।

तकनीकी और मैदान उपसमिति को खेले जाने वाले मैचों की जिम्मेदारी दी गई है। बिहार बास्केबॉल एसोसिएशन के सचिव सुशील कुमार पर मैचों के संचालन के लिए पैनल रेफरी व रेकार्डर की प्रतिनियुक्ति की जिम्मेदारी है। बुधवार शाम सात बजे सभी टीमों के कोच व मैनेजरों की बैठक होगी। इस बैठक में सभी टीमों को मैच का शेड्यूल व टाइम बताया जाएगा।

बीआरएबीयू स्पोर्ट्स कौंसिल के सलाहकार डॉ. संजय सिन्हा ने बताया कि गुरुवार एक बजे दिन में चैम्पियनशिप का आगाज होगा। सूबे के उद्योग व पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा और सीआरपीएफ, छपहां के डीआईजी राकेश कुमार चैम्पियनशिप का उदघाटन करेंगे। पहला मैच रामा देवी वीमेंस यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर और अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी, विलासपुर के बीच होगा। मेलबर्न में कॉमनवेल्थ में भारतीय बास्केटबॉल टीम का हिस्सा बन चुकी पूर्व कप्तान दिव्या सिंह चैम्पियनशिप में मौजूद रहेंगी।

तकनीकी और मैदान उपसमिति में ये रहेंगे

तकनीकी और मैदान उपसमिति के संयोजक एलएस कॉलेज के खेल निदेशक महेन्द्र प्रसाद की अगुवाई में आरडीएस कॉलेज के खेल निदेशक रवि कुमार शंकर, जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव अखिलेश कुमार मणि, संयुक्त सचिव विनय शंकर, नेशनल वॉलीबॉल के रेफरी रहे करूणेश कुमार, एसएनएस कॉलेज के खेल निदेशक सन्नी श्रीवास्तव, एलएनटी कॉलेज के खेल निदेशक विजय कुमार, टीपी वर्मा कॉलेज के खेल निदेशक सुनील वर्मा, एमएस कॉलेज के खेल निदेशक मनोरंजन प्रसाद सिंह, तिरहुत फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य शक्तिवान सिंह, बिहार एथलेटिक्स कोच अभीजित आनंद, वरीय एथलीट चन्द्रभूषण कुमार आदि के पास बास्केबॉल कोर्ट को दुरुस्त करने और टीमों की एलिजिबिटी फरफार्मा वेरीफिकेशन की जिम्मेदारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।