तैयारी पूरी, आज सुबह आठ बजे से कटरा की मतगणना
निर्देश जारी बाजार समिति के प्रांगण में होगी पंचायत चुनाव की मतगणना हर पंचायत...

कटरा। एक संवाददाता
कटरा की 22 पंचायतों में 12 दिसम्बर को हुए पंचायत चुनाव की मतगणना बाजार समिति के प्रांगण में 14 दिसम्बर मंगलवार की सुबह आठ बजे से होगी। प्रशासन के द्वारा सोमवार को दिशा निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ता को निर्धारित समय से पहले मौजूद रहना होगा।
बीडीओ अमरेन्द्र पंडित ने बताया कि सुबह 8 बजे से साढ़े आठ बजे तक हथौड़ी पंचायत के वोटों की गिनती होगी। उसके बाद बेरई दक्षणी, बेरई उत्तरी, मधेपुरा, शिवदासपुर एवं धनौर पंचायत के वोटों की गिनती होगी। सभी पंचायतों में अनुमानित आधा घंटा का समय निर्धारित किया गया है। धनौर का अनुमानित समय 11 से 11:30 बजे निर्धारित किया गया है। इसके बाद कटरा, सोनपुर, बसघटा, खंगुरा, लखनपुर, यजुआर पश्चिमी, यजुआर मध्य और यजुआर पूर्वी पंचायत के वोटों की गिनती होगी। यजुआर पूर्वी का 2 बजे से 2:30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। इसी तरह 2:30 से 3 बजे तक चंगेल पंचायत के बाद नगवारा, कटाई, पहसौल, बेलपकौना, बंधपुरा, बर्री एवं तेहवारा पंचायत के वोटों की गिनती होगी, जिसमे अंतिम तेहवारा का 6:30 से 7 बजे तक का संभावित है।
