मड़वन जियन ने जीता फाइनल मुकाबला
सरैया में रविवार को प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला मड़वन जियन और बसतपुर टीम के बीच खेला गया। मड़वन जियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए और बसतपुर की टीम 146 रनों पर ऑल आउट हो गई। अनिकेत को मैन...
सरैया। बेरुआ मोहना बाजार के समीप खेल मैदान में रविवार को प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला मड़वन जियन और बसतपुर टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मड़वन जियन की टीम निर्धारित 16 ओवर में 216 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बसतपुर की टीम 146 रनों पर ढेर हो गई। इस प्रकार मड़वन जियन फाइनल मुकाबला जीत लिया। विजेता टीम के अनिकेत को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि पैक्स अध्यक्ष बिनोद सिंह ने विजेता टीम को 21 हजार नकद व ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 11 हजार नकद व ट्रॉफी दिया। इस मौके पर पूर्व मुखिया अशफाक आलम, उपमुखिया सन्नी कुमार सिंह, प्रियेश कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।