ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरशिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में मुजफ्फरपुर आए थे प्रणब मुखर्जी

शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में मुजफ्फरपुर आए थे प्रणब मुखर्जी

शिक्षा और शिक्षकों से प्रणब दा का गहरा संबंध था । शिक्षकों के प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन करने 25 अक्टूबर 1996 को भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मुजफ्फरपुर आए थे। उस दौरान वे योजना आयोग...

शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में मुजफ्फरपुर आए थे प्रणब  मुखर्जी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 01 Sep 2020 03:44 AM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा और शिक्षकों से प्रणब दा का गहरा संबंध था । शिक्षकों के प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन करने 25 अक्टूबर 1996 को भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मुजफ्फरपुर आए थे। उस दौरान वे योजना आयोग के उपाध्यक्ष थे। उस कार्यक्रम में शरीक होने वाले प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त प्रधान सचिव रघुवंश सिंह ने बताया की प्रणव दा शिक्षकों के कार्यक्रम होने की सूचना पर मुजफ्फरपुर आने को तैयार हो गए थे। उनकी स्वीकृति से जिले ही नहीं बल्कि राज्य भर के शिक्षकों में हर्ष था । उस दौरान उन्होंने कहा भी था शिक्षा और शिक्षक देश के विकास की नींव हैं । मैं ऐसे कार्यक्रमों में जाना अपना सौभाग्य समझता हूं। श्री सिंह के अनुसार प्रणव दा ने शिक्षकों को समाज का आईना बताया था और कहा था आपका व्यक्तित्व और व्यवहार पूरे समाज के लिए अनुकरणीय होता है । शिक्षकों को संयम और सरल होना चाहिए। उस अधिवेशन में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र, पूर्व मंत्री रघुनाथ पांडेय, पूर्व विधान पार्षद रामकुमार सिंह भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें