ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजिले के 4408 बूथों पर दुरुस्त की गई बिजली व्यवस्था

जिले के 4408 बूथों पर दुरुस्त की गई बिजली व्यवस्था

विधानसभा चुनाव को लेकर बिजली विभाग ने जिले के 4408 हजार बूथों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी है। जिले को चारों डिविजन में बांट यह काम किया गया है। सबसे अधिक पश्चिम डिविजन के बूथों पर बिजली पहुंचाई...

जिले के 4408 बूथों पर दुरुस्त की गई बिजली व्यवस्था
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 24 Oct 2020 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव को लेकर बिजली विभाग ने जिले के 4408 हजार बूथों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी है। जिले को चारों डिविजन में बांट यह काम किया गया है। सबसे अधिक पश्चिम डिविजन के बूथों पर बिजली पहुंचाई गई है। वहीं, जिन बूथों पर पहले से बिजली कनेक्शन था, उसे भी दुरुस्थ किया गया। वहीं, दो दर्जन चलंत बूथों के लिए विभाग की ओर बिजली आपूर्ति नहीं की जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए जेनरेटर का इंतजाम होगा। एनबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पश्चिम डिविजन के 2164 बूथों में 2154 बूथों पर बिजली उपलब्ध करा दी गई है। जबकि दस चलंत बूथ हैं। वहीं, पूर्वी ईस्ट इलाके में 1414 बूथों में 1403 बूथों पर कनेक्शन दुरुस्थ किया गया। 11 चलंत बूथ हैं। इसके बाद अर्बन-टू के 833 बूथों बिजली आपूर्ति ठीक की गयी है। वहीं, 10 चलंत बूथ है। सबसे कम अर्बन-वन में 39 बूथों पर बिजली व्यवस्था की जांच की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें