
अष्टमी की रात मुशहरी फीडर में 10 घंटे बिजली गुल रही
संक्षेप: मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा और दशहरे के दौरान बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौनी से जलापूर्ति भी बाधित हुई। विभाग ने सभी फीडर चालू होने का दावा किया, लेकिन स्थानीय...
नोट : बिजली कटौती और आंख मिचौनी के लिए जिम्मेदार अधिकारी से कोट की जरूरत है। क्योंकि दुर्गा पूजा पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश था। - कुढ़नी, मड़वन, मीनापुर व बंदरा में भी बिजली की आंख मिचौनी - दशहरे पर भी बिजली की आंख मिचौनी ने लोगों को खूब झेलाया - विभाग का दावा, सभी फीडर चलता चला, कोई दिक्कत नहीं थी मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : बिजली आपूर्ति निर्बाध रखने के प्रशासन के निर्देश के विपरीत पूरे नवरात्र शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक बिजली आपूर्ति बेपटरी रही। गुरुवार को दशहरे के मौके पर भी बिजली की आंख मिचौनी जारी रही।

जगह-जगह तार टूटे, एक जगह पेड़ में आग लग गई। हरे पेड़ से तार टकरा रहा था। रात में कहीं फाल्ट पकड़ में नहीं आ सका। मुशहरी फीडर में फाल्ट ने रुलाया। अष्टमी की रात लगभग 10 बजे मुशहरी फीडर ब्रेकडाउन हो गया। विभाग के जवाबदेह पदाधिकारी रात दो बजे तक फाल्ट ढूंढते रहे। पूरी रात बिजली आने के इंतजार में गुजर गई। इस तरह पूरा इलाका उस रात अंधेरे में डूबा रहा। सुबह में जब कन्हौली चर्च के पास चिंगारी निकलती हुई दिखाई पड़ी तो आठ बजे के लगभग फाल्ट दूर हो सका। इसके चलते पूरे इलाके में हाहाकार मचा रहा। बिजली गुल रहने से जलापूर्ति भी बाधित रही। महानवमी के दिन बारिश की वजह से बिजली की आंखमिचौनी ने भी झेलाया। कुढ़नी, मड़वन, मीनापुर के कई इलाकों में बिजली को लेकर परेशानी उठानी पड़ी। ब्रह्मपुरा इलाके में भी बिजली नहीं रहने से लोग परेशान रहे। कुढ़नी, सकरा में भी कमोवेश यही हाल रहा। शुक्रवार शाम छह बजे के बाद बंदरा में आपूर्ति ठप पड़ गई। बताया गया कि बिजली तार में दिक्क्त आ गई थी। हालांकि घंटे भर बाद ही आपूर्ति दुरुस्त कर लेने का दावा भी किया गया। ट्रिपिंग से कई बिजली उपकरण खराब हुए मिस्काट और बीएमपी इलाके के पावर सब स्टेशन से भी फाल्ट से बिजली बार-बार ट्रिप करती रही। स्थानीय लोगों की शिकायत रही कि ट्रिपिंग से कई बिजली उपकरण खराब हुए। एमआईटी इलाके में लक्ष्मी चौक के समीप जर्जर तार के कारण बिजली गुल हुई। इस तरह आम जनमानस में काफी आक्रोश रहा। लोगों ने जिला प्रशासन से आपूर्ति व्यवस्था नियमित एवं सुचारु करने की मांग की। विभागीय सूत्र बताते हैं कि मांग के अनुरूप पर्याप्त आपूर्ति नहीं होना कटौती की वजह बनी। लेकिन इन सब समस्याओं के बीच विभाग कहता रहा कि सभी फीडर रनिंग था, कहीं कोई दिक्कत नहीं आई थी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




