ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरएटीएम फ्रॉड में जनप्रतिनिधि के बेटा को रिमांड पर लेगी पुलिस

एटीएम फ्रॉड में जनप्रतिनिधि के बेटा को रिमांड पर लेगी पुलिस

एटीएम फ्रॉड के मामले में मीनापुर थाना के पानापुर ओपी क्षेत्र के मधुबन निवासी एक जनप्रतिनिधि के बेटा पप्पू सहनी को सिकंदरपुर ओपी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसे लेकर गुरुवार को ओपी अध्यक्ष...

एटीएम फ्रॉड में जनप्रतिनिधि के बेटा को रिमांड पर लेगी पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 20 Aug 2020 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

एटीएम फ्रॉड के मामले में मीनापुर थाना के पानापुर ओपी क्षेत्र के मधुबन निवासी एक जनप्रतिनिधि के बेटा पप्पू सहनी को सिकंदरपुर ओपी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसे लेकर गुरुवार को ओपी अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इसके अलावा मास्टरमाइंड पंकज सहनी व इसके पिता जनप्रतिनिधि उमाशंकर सहनी के गिरफ्तारी वारंट के लिए भी सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद सिकंदरपुर ओपी पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मालूम हो कि, बालूघाट स्थित उमाशंकर सहनी के पुत्र पप्पू सहनी के घर से पुलिस ने करीब 30 लाख से अधिक की राशि, हथियार व आभूषण बरामद किया था। पप्पू का स्कॉपियो को भी पुलिस ने जब्त किया था। इससे पूर्व पप्पू को विशेष टीम ने दबोचा था। पूछताछ में कई नाम सामने आये थे। इसके बाद से पुलिस छानबीन में जुटी है। फिलाहल, पप्पू न्यायिक हिरासत में है। वहीं, उमाशंकर और पंकज फरार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें