अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार
बोचहां के गरहां थाना क्षेत्र के सूर्याही गांव में पुलिस ने अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण जब्त किए और रामबाबू सहनी व शिवचंद्र कुमार को...

बोचहां। गरहां थाना क्षेत्र के सूर्याही गांव में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। एएसआई विरेंद्र राम व जसपाल सिंह ने सशस्त्र बलों के साथ भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण को जब्त किया। वहीं, सूर्ययाही गांव के रामबाबू सहनी व शिवचंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से करीब 50 लीटर विदेशी शराब, 10 लीटर स्पिरिट, 500 से अधिक खाली बोतलें बरामद की। इस दौरान सुशील कुमार और सोनू कुमार भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि ये लोग काफी समय से अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।