ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपुलिस ने चार संदिग्धों को उठाया, चल रही पूछताछ

पुलिस ने चार संदिग्धों को उठाया, चल रही पूछताछ

सकरा थाना के मथूरापुर मुकुंद स्थित गैस एजेंसी और सुस्ता गांव स्थित हार्डवेयर दुकान से लूट कांड में पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार देर रात तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में ली। सभी से पूछताछ की जा रही है।...

पुलिस ने चार संदिग्धों को उठाया, चल रही पूछताछ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 24 Jul 2020 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

सकरा थाना के मथूरापुर मुकुंद स्थित गैस एजेंसी और सुस्ता गांव स्थित हार्डवेयर दुकान से लूट कांड में पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार देर रात चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में ली। सभी से पूछताछ की जा रही है। चार युवक अलग अलग गांव के बताये जा रहे हैं।

सकरा पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को गुरुवार सुबह किसी गुप्त स्थान पर लेकर गयी है। जानकारी के अनुसार पुलिस हिरासत में लिये गए संदिग्ध युवकों की निशानदेही पर लगातार छापेमारी चल रही है। गैस एजेंसी में लूट के बाद से एजेंसी कर्मी काफी दहशत में हैं। उधर गैस एजेंसी के संचालक लोजपा नेता संजय पासवान ने सकरा थाना में अज्ञात छह अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें एजेंसी के बिक्री के दो लाख रुपये व एक मोबाइल, लैपटाप के साथ पुत्र रौशन राज से मोबाइल और नगद 44 सौ रुपये, एजेंसी कर्मी अवनिश कुमार से मोबाइल व 6850 रुपये, दीपक कुमार दीप से मोबाइल व 1700 सौ रुपये व गौरव कुमार से मोबाइल और 11 सौ रुपये नकद लूट होने की बात कही गई है। इससे पहले सुस्ता भगवती स्थान चौक स्थित चितरंजन कुमार की हार्डवेयर दुकान से चार मोबाइल और 35 हजार रुपये नगद लूट मामले में दुकान संचालक चितरंजन कुमार ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अपराधियों ने आधा घंटा के अंदर दोनों वारदात को अंजाम दिया। दोनों घटना में दो बाइक सवार हथियार से लैस छह अपराधी थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े