चार साल की मासूम बच्ची की हत्या में दो किशोरों से पूछताछ
गन्नीपुर बेझा गांव में 12 दिन पहले चार साल की बच्ची चांशी कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार रात दो किशोरों को हिरासत में लिया है। चांशी एक सितंबर को गायब हुई थी और 2 सितंबर को उसका शव...

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। गन्नीपुर बेझा गांव में 12 दिन पहले चार साल की बच्ची चांशी कुमारी की हत्या में पुलिस ने शुक्रवार की रात दो किशोरों को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने वैशाली जिले के पातेपुर के एक गांव में दबिश दी थी। हालांकि, पुलिस अभी तक कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। प्रभारी थानेदार प्रियंका कुमारी ने बताया कि हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि एक सितंबर को चांशी गायब हो गई थी। परिजन रात भर सकरा से लेकर पातेपुर थाना क्षेत्र तक माइकिंग कराकर ढूंढने का प्रयास किया था।
उसके बाद पुलिस को सूचना दी थी। दो सितंबर को घर से सौ मीटर दूर स्थित बांसवाड़ी में बच्ची का शव मिला। शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




