पुलिस ने नष्ट कराई 4000 लीटर विदेशी शराब
मुजफ्फरपुर में विभिन्न थानों की पुलिस ने सोमवार को करीब चार हजार लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया। शराब को जमीन खोदकर मिट्टी से दबाया गया। यह शराब अक्टूबर से दिसंबर के बीच जब्त की गई थी। पुलिस ने इसकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 30 Dec 2024 08:58 PM

मुजफ्फरपुर। विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा जब्त शराब सोमवार को न्यू पुलिस लाइन में नष्ट की गई। इस दौरान करीब चार हजार लीटर विदेशी शराब को नष्ट कर जमीन खोदकर मिट्टी से दबाया गया। मौके पर संबंधित केस के आइओ और सीओ मौजूद रहे। पूरी कार्यवाही की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करायी गयी। यह शराब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में पुलिस की ओर से जब्त की गयी थी। जिला पुलिस ने इसकी जानकारी सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। बताया है कि शराब जब्ती और शराबियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।