ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरविवि में चंदा वसूलने वालों को पुलिस ने हड़काया

विवि में चंदा वसूलने वालों को पुलिस ने हड़काया

सरस्वती पूजा को लेकर बीआरए बिहार विवि में जबरन चंदा वसूली की शिकायत एसएसपी विवेक कुमार से की गई है। एसएसपी ने मामले में संज्ञान लेते विवि थानेदार रामकुमार प्रसाद से रिपोर्ट तलब की...

विवि में चंदा वसूलने वालों को पुलिस ने हड़काया
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 04 Dec 2017 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सरस्वती पूजा को लेकर बीआरए बिहार विवि में जबरन चंदा वसूली की शिकायत एसएसपी विवेक कुमार से की गई है। एसएसपी ने मामले में संज्ञान लेते विवि थानेदार रामकुमार प्रसाद से रिपोर्ट तलब की है। आदेश के आलोक में विवि पुलिस ने चंदा वसूल रहे छात्रों को हड़काया। साथ ही आगे से विवि या एलएस कॉलेज परिसर में चंदा नहीं वसूलने की चेतावनी दी। इसके बाद छात्र मौके से भाग निकले। जानकारी के अनुसार, सोमवार को विवि परिसर स्थित स्टडी सेंटर के समीप छात्रों का समूह जबरन चंदा वसूल रहा था। चंदा वसूल रहे छात्र खासकर राहगीर व जूनियर छात्रों को टारगेट कर रहे थे। कई बार चंदा नहीं देने को लेकर बकझक भी हुई। इस दौरान एक छात्र ने एसएसपी से चंदा वसूली की शिकायत कर दी। वहीं नगर डीएसपी अशीष आनंद ने बताया कि चंदा वसूलते कोई छात्र विवि में दिखे तो उनके खिलाफ कानूनी व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते साल 2016 में चंदा वसूली को लेकर विवि व एलएस कॉलेज परिसर में बवाल हो चुका है। इसमें कई छात्र चोटिल व जख्मी भी हुए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें