गायघाट में पिस्टल के साथ बदमाश गिरफ्तार, तीन भागे
गायघाट में पुलिस ने बेलागोपी से राजा कुमार को पिस्टल और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। चार युवकों में से तीन भागने में सफल रहे। राजा ने अपने फरार साथियों के नाम बताए हैं, जो राहगीरों से लूटपाट करते...

गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेलागोपी से पुलिस ने गुरुवार की शाम पिस्टल के साथ बखरी केशो निवासी राजा कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके तीन अन्य साथी भाग गए। थानेदार सरुण कुमार मंडल ने बताया कि बेलागोपी में वाहन जांच के दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने लगे। इसी बीच एक बाइक बंद हो गई। उसके बाद पुलिस ने राजा को खदेड़कर पकड़ लिया। उसके पास से पिस्टल व तीन गोली, एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं, बाइक जब्त कर ली गई है। पूछताछ में राजा ने फरार साथियों के नाम बताए हैं।
इसमें बेलागोपी निवासी गोलू पटेल, पीयर थाने के कइला बखरी निवासी राजू कुमार व बंगाही निवासी गुलाब रब्बानी शामिल है। थानेदार ने बताया कि ये सभी बदमाश राहगीरों से लूटपाट करते हैं। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। राजा को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




