ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंदियों के लिए सीमेंट की बोरी में मोबाइल व गांजा ले जा रहे मजदूर को पुलिस ने दबोचा

मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंदियों के लिए सीमेंट की बोरी में मोबाइल व गांजा ले जा रहे मजदूर को पुलिस ने दबोचा

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंदियों के लिए सीमेंट की बोरी में छिपाकर ले जा रहे मोबाइल, चार्जर व गांजा की पुड़िया के साथ एक मजदूर को कारा पुलिस ने धर दबोचा। जेल गेट पर तलाशी के दौरान उक्त सामान...

मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंदियों के लिए सीमेंट की बोरी में मोबाइल व गांजा ले जा रहे मजदूर को पुलिस ने दबोचा
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाताFri, 21 Aug 2020 11:29 AM
ऐप पर पढ़ें

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंदियों के लिए सीमेंट की बोरी में छिपाकर ले जा रहे मोबाइल, चार्जर व गांजा की पुड़िया के साथ एक मजदूर को कारा पुलिस ने धर दबोचा। जेल गेट पर तलाशी के दौरान उक्त सामान सकरा थाने के सम्भोखोड़ निवासी विपिन कुमार के पास से बरामद हुआ। वह जेल में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था। जेल प्रशासन ने उसे मिठनपुरा थाने के हवाले कर दिया। गुरुवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इससे पहले शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के उपाधीक्षक सुनील कुमार मौर्य के बयान पर विपिन कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उपाधीक्षक ने बताया कि जेल में निर्माण कार्य चल रहा है। इसे लेकर सीमेंट-बालू व अन्य निर्माण सामग्री बाहर से अंदर भेजी जा रही है। इस दौरान एक सीमेंट की बोरी की जांच की गई। इसमें सात मोबाइल व बैट्री, छह चार्जर और गांजा की 95 पुड़िया बरामद की गई। पूछताछ के दौरान विपिन ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसे पकड़ कर मिठनपुरा पुलिस को सौंप दिया गया। मोबाइल, चार्जर व गांजा भी पुलिस के हवाले कर दिया गया। मिठनपुरा थानेदार भगीरथ प्रसाद ने बताया कि जांच की जा रही है। आरोपित से पूछताछ की गई। इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें