ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर14 को मिलेगी पीएम किसान योजना की राशि

14 को मिलेगी पीएम किसान योजना की राशि

मुजफ्फरपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए अच्छी...

14 को मिलेगी पीएम किसान योजना की राशि
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 11 May 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें आने वाले 14 मई को पीएम किसान योजना की राशि दो हजार उनके खाते में भेजी जाएगी। यह राशि तब मिलने जा रहा जब देश में कोरोना से गरीब किसान जूझ रहा है और उन्हें खरीफ फसल धान के बीज की खरीदारी करनी है। जिले में करीब चार लाख दस हजार के करीब पीएम किसाना योजना के लाभार्थी हैं।

लाभार्थियों के मोबाइल पर भारत सरकार कृषि मंत्रालय की ओर से मैसेज आया है। मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संदेश के माध्यम से अपील किया है कि 14 मई को 11 बजे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे और योजना की अगली किस्त जारी करेंगे। इसे दूरदर्शन या मैसेज में भेजे गये लिंक के माध्यम से सुन सकते हैं। तिरहुत प्रमंडल के संयुक्त निदेशक रामप्रकाश सहनी ने बताया कि देश के किसानों को सहीं समय पर यह राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने अनुदानित बीज के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इसकी अंतिम तिथि दस मई थी उसे बढ़ाकर 20 मई कर दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान अनुदानित बीज योजना का लाभ ले सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें