ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरफुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए पहुंचे खिलाड़ी

फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए पहुंचे खिलाड़ी

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 20 अप्रैल से एक मई तक होने वाली सब-जूनियर नेशनल गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए बिहार टीम का सेलेक्शन ट्रॉयल सोमवार को शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में लिया गया। एक दिवसीय...

फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए पहुंचे खिलाड़ी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 02 Apr 2019 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 20 अप्रैल से एक मई तक होने वाली सब-जूनियर नेशनल गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए बिहार टीम का सेलेक्शन ट्रॉयल सोमवार को शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में लिया गया। एक दिवसीय ट्रॉयल में बिहार के विभिन्न जिलों के पंजीकृत 75 चुनिंदा खिलाड़ियों का ट्रायल लेकर उनके परफॉमेंस का आकलन स्किल व फिटनेस के आधार पर किया गया।

चयनकर्ता बीआरए बिहार विश्वविद्यालयके पूर्व कोच कमल किशोर प्रसाद, पूर्व फुटबॉलर हरनाम सिंह, बिहार कोच असगर हुसैन, विनोद चौधरी एवं पिंकी कुमारी की मानें तो इस ट्रॉयल में उन खिलाड़ियों का चयन होगा जो कोल्हापुर में मजबूत टीम को चुनौती दे सकें। कोच असगर हुसैन ने बताया कि ट्रॉयल के आधार पर कैंप के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इनकी निगाहें बिहार टीम का हिस्सा बनने पर है। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 20 खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेशनल गर्ल्स सब-जूनियर फुटबॉल चैम्पियनशिप के आधार पर भारतीय कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद 20 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। भारतीय टीम 2020 में भारत में होने वाली फीफा अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेंगी। इससे पहले मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. फिरोजुद्दीन फैज से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें