ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपीजी एडमिशन : फिजिक्स, इतिहास, कॉमर्स, मनोविज्ञान पढ़ने की जबर्दस्त चाह

पीजी एडमिशन : फिजिक्स, इतिहास, कॉमर्स, मनोविज्ञान पढ़ने की जबर्दस्त चाह

बीआरए बिहार विवि में पीजी में एडमिशन के लिए कुल 5368 सीटों पर 14267 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2019-21 के तहत नामांकन के लिए आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद विवि ने एडमिशन के लिए...

पीजी एडमिशन :  फिजिक्स, इतिहास, कॉमर्स, मनोविज्ञान पढ़ने की जबर्दस्त चाह
मुजफ्फपुर। वरीय संवाददाताFri, 17 Apr 2020 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विवि में पीजी में एडमिशन के लिए कुल 5368 सीटों पर 14267 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2019-21 के तहत नामांकन के लिए आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद विवि ने एडमिशन के लिए आये आवेदनों की रिपोर्ट तैयार की है। आवेदन करने का समय बुधवार की रात 12 बजे तक था। लॉकडाउन के कारण इसकी तिथि बढ़ाई गई थी।
विवि को मिले आवेदन के अनुसार छात्र फिजिक्स, इतिहास, कॉमस, मनोविज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र व राजनीति शास्त्र की पढ़ाई करने की जबर्दस्त चाह रखते हैं। हालांकि, इतिहास व कॉमर्स में सीट के लिए दस गुना तक आवेदन आया है। जबकि तिथि बढ़ने के बाद भी कई विषयों में छात्रों ने रुचि नहीं दिखाई। मैथिली, संस्कृत, उर्दू, परसियन, बांग्ला आदि विषयों में सीट से भी कम आवेदन आये हैं।
तीन मई तक विवि व कॉलेजों में छुट्टी है। हालांकि अब विवि मेरिट निकालने की प्रक्रिया करेगा। पीजी में आवेदन की प्रक्रियर करीब डेढ़ महीने से चल रही है। विवि की ओर से मेरिट लिस्ट जारी किये जाने के साथ छात्रों को कॉलेज व पीजी विभाग आवंटित किया जाएगा। छात्रों को अपना सर्टिफिकेट जांच कराना होगा। सीटें बचती है तो सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

इन विषयों में मिले इतने आवेदन
कॉमर्स में 192 सीटों पर 2052 स्टूडेंट्स ने आवेदन किए हैं। भूगोल की 176 सीटों पर कुल 1077 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। राजनीति विज्ञान की 528 सीटों पर 1051 स्टूडेंट्स ने नामांकन के लिए आवेदन किए हैं। मनोविज्ञान की 336 सीटों पर 1357, भूगोल में 176 सीट के लिए 1077, अर्थशास्त्र में 544 सीट के लिए 997 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें