ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसमझा-बुझाकर क्वारंटाइन सेंटर में रखे जा रहे बाहर से लौटे लोग

समझा-बुझाकर क्वारंटाइन सेंटर में रखे जा रहे बाहर से लौटे लोग

कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से घर लौटे लोगों के लिए हरचंदा पंचायत के मध्य विद्यालय हरचंदा उर्दू में क्वारेंनटाइन सेंटर बनाया गया...

समझा-बुझाकर क्वारंटाइन सेंटर में रखे जा रहे बाहर से लौटे लोग
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 08 Apr 2020 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से घर लौटे लोगों के लिए हरचंदा पंचायत के मध्य विद्यालय हरचंदा उर्दू में क्वारेंनटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां दिल्ली व पश्चिम बंगाल से आए नौ व्यक्ति रह रहे हैं। शुरू में इन्हें भोजन नहीं मिला था, लेकिन अब इनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। सेंटर के देखरेख की जिम्मेदारी एचएम व पंचायत सचिव को दी गई है। फिलहाल सभी लोग स्कूल की बेंच या फर्श पर अपनी बिछावन लगाकर रह रहे हैं। लोगों का कहना है कि गंदगी के कारण मच्छर से परेशानी है। किसी तरह समय काट रहे हैं। मेडिकल टीम उनलोगों से पूछताछ करने आयी थी। मध्य विद्यालय साइन स्थित सेंटर में 14 व्यक्ति रह रहे हैं। मुखिया राजेश पांडेय ने बताया कि प्रखंड की ओर से कोई राशि अभीतक उपलब्ध नहीं करायी गई है। सीओ के निर्देश पर भोजन कराया जा रहा है। सीओ रविन्द्र भारती ने बताया कि प्रखंड के 27 व्यक्ति क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं। साइन व हरचंदा के अलावे बकटपुर के मध्य विद्यालय असनगर उर्दू में चार व्यक्ति क्वारेंटाइन में हैं। हरचन्दा के मुखिया पति मोहम्मद इस्लाम व बकटपुर के मुखिया मोहम्मद अब्दुल्ला ने बताया कि परिवार व ग्रामीणों के हित में सभी लोगों को समझाकर रखा गया है। शुरुआत में प्रशासनिक दिक्कत के बाद अब सबको भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें