नववर्ष पर लोगों ने पतंगों की भी जमकर खरीदारी की। शुक्रवार को लोग अपने बच्चों संग पतंग की खरीदारी करने कल्याणी चौक पहुंचे। ग्राहक प्रेम कुमार ने बताया कि पतंग उड़ाने की प्रथा आदि काल से है। लोग मकर संक्रांति तक पतंग उड़ाते हैं। कल्याणी के पतंग विक्रेता मो. एहसान ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष से अधिक लोग पतंग की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। पतंग खास तौर से वाराणसी, बरेली व दिल्ली में तैयार की जाती है। इस बार पतंग की कीमत दो रुपये से 50 रुपये तक है। वहीं, लटाई 10 से 250 रुपये तक में मिल रहा है। वहीं, धागे का पूरा सेट 120-450 रुपये में दिया जा रहा है। बताया कि पतंग की खरीदारी करने ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग पहुंच रहे हैं।
अगली स्टोरी