Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPatient Protest Over Delayed Registration at Muzaffarpur Hospital
रजिस्ट्रेशन में देरी पर सदर अस्पताल में हंगामा
मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में मरीजों ने रजिस्ट्रेशन में देरी के कारण हंगामा किया। भीड़ इतनी थी कि काउंटर से सड़क तक पहुंच गई। मरीजों का आरोप था कि एक पर्ची कटने में बहुत समय लग रहा है। सुरक्षा गार्ड...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 30 Dec 2024 08:52 PM

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल में सोमवार को रजिस्ट्रेशन में देरी होने पर मरीजों ने काउंटर के बाहर कई बार हंगामा किया। मरीजों की भीड़ अधिक थी। मरीजों का कहना था कि एक रजिस्ट्रेशन होने में काफी वक्त लग रहा है। हमलोग काफी देर से काउंटर के बाहर खड़े हैं।
मरीजों की भीड़ काउंटर से सड़क तक पहुंच गई थी। भीड़ को संभालने के लिए कई बार सुरक्षा गार्ड को भी आगे आना पड़ा। मरीजों का कहना था कि नौ बजे से खड़े मरीज की पर्ची दस बजे तक कट रही है। काउंटर के बाहर कई महिलाओं ने भी हंगामा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।