ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरस्टेशनों पर यात्रियों को करना होगा डिजिटल पेमेंट

स्टेशनों पर यात्रियों को करना होगा डिजिटल पेमेंट

अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को किसी भी काम के लिए कैश भुगतान नहीं होगा। चाहे वहां रिजर्वेशन कराना हो या शौचालय का इस्तेमाल करना हो, इसके लिए डिजिटल पेमेंट करना...

स्टेशनों पर यात्रियों को करना होगा डिजिटल पेमेंट
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 08 Sep 2020 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को किसी भी काम के लिए कैश भुगतान नहीं होगा। चाहे वहां रिजर्वेशन कराना हो या शौचालय का इस्तेमाल करना हो, इसके लिए डिजिटल पेमेंट करना होगा। रेलवे बोर्ड के आदेश पर सोनपुर मंडल ने अपने छह स्टेशन मुजफ्फरपुर, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़ियां व नवगछिया में अधिकारियों को डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुबोध कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि स्टेशनों के बुकिंग कार्यालय, रिटायरिंग रूम, कैटरिंग यूनिट, मल्टी पर्पस स्टॉल, मिल्क स्टॉल, पे एंड यूज शौचालय एवं स्नानागार, पार्किंग समेत वैसे सभी क्षेत्र जहां कैश रहित लेन-देन के लिए पीओएस मशीन की व्यवस्था करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें