ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरतुर्की स्टेशन पर ट्रेनों के घंटों रुकने से भड़के यात्री

तुर्की स्टेशन पर ट्रेनों के घंटों रुकने से भड़के यात्री

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के तुर्की रेलवे स्टेशन पर 5231 अप गोंदिया एक्सप्रेस और 11062 अप पवन एक्सप्रेस गुरुवार को काफी देर तक रुकी रही। इससे आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया। गोंदिया...

तुर्की स्टेशन पर ट्रेनों के घंटों रुकने से भड़के यात्री
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 12 Apr 2019 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के तुर्की रेलवे स्टेशन पर 5231 अप गोंदिया एक्सप्रेस और 11062 अप पवन एक्सप्रेस गुरुवार को काफी देर तक रुकी रही। इससे आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया। गोंदिया एक्सप्रेस डेढ़ बजे पहुंची और 4.30 बजे हाजीपुर के लिए प्रस्थान की। वहीं, पवन एक्सप्रेस 4.30 बजे पहुंची और शाम सात बजे रवाना हुई। इस बीच गर्मी से ट्रेन में सवार यात्री परेशान रहे। वहीं, ट्रेन लेट होने के सही कारण की जानकारी नहीं होने पर यात्रियों ने स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों के प्रति आक्रोश जताया। इधर,स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि रेल लाइन के दोहरीकरण के कारण ट्रेन को रोका गया। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें