ट्रेनें विलंब होने जंक्शन पर फंसे रहे यात्री
अप व डाउन साईड की दर्जन भर ट्रेनें रविवार को घंटों विलंब से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। इस कारण काफी संख्या में यात्री जंक्शन पर फंसे...

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता। अप व डाउन साईड की दर्जन भर ट्रेनें रविवार को घंटों विलंब से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। इस कारण काफी संख्या में यात्री जंक्शन पर फंसे रहे। नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट रही। सुबह चार बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन आने वाली ट्रेन साढ़े छह बजे आई। इससे खगड़िया, कटिहार, किशनगंज, नई जलपाईगुड़ी, दीमापुर व गुवाहाटी आदि स्टेशन जाने वाली सैकड़ों यात्री जंक्शन पर देर रात से सुबह से तक फंसे रहे।
दूसरी ओर सुबह पांच बजे आने वाली डाउन गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस 12 घंटे विलंब से शाम पांच बजे जंक्शन पहुंची। गांधीधाम से भागलपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन छह घंटे लेट थी। यह ट्रेन दोपहर 1.40 के बदले शाम साढ़े सात बजे आयी। आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे देर से मुजफ्फरपुर पहुंची। अमृतसर से जयनगर जाने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस दो घंटें विलंब रही। बताया गया कि उत्तर भारत में कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट थीं।