Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरPassengers Demand Better Services at Motipur Railway Station Amid Protests

लाखों की कमाई करने वाला मोतीपुर रेलवे स्टेशन उपेक्षा का शिकार : ब्रजवासी

मोतीपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि स्टेशन उपेक्षा का शिकार है। अगर मांगे पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 20 Dec 2024 09:03 PM
share Share
Follow Us on

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि मोतीपुर स्टेशन से काफी संख्या में यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। लाखों रुपए की कमाई करने वाला स्टेशन उपेक्षा का शिकार है। प्रमुख ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वे शुक्रवार को दैनिक रेलयात्री संघ और मोतीपुर साहेबगंज राजापट्टी रेलमार्ग नवनिर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित धरना को संबोधित कर रहे थे। धरना की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार ने की। संचालन शशि कुमार गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन नंदकिशोर निराला ने किया। राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सर्राफ ने कहा कि मोतीपुर रेलवे स्टेशन पर बापूधाम पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित दूर की ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से लोगों को दूसरे स्टेशनों का सहारा लेना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन होगा। सचिव शशि कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल रेलमंत्री के नाम रेलवे इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रभारी  विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर राजद नेता राहुल सर्राफ, गोपी किशन, नप उपसभापति मनीष कुमार, संदीप जालान, तुलसी पांडे, अभिषेक, जायसवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, कवींद्र कुशवाहा, मिथिलेश राय, नारायण मोदी, अजय पासवान, भुनेश्वर राय, मधुकर जायसवाल, रामप्रवेश राय, सुरेश यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें