सप्तक्रांति एक्सप्रेस में बेहोश कर लूटा, बोगी में मिला यात्री
मोतिहारी रेलखंड पर नशाखुरानी गिरोह के शातिरों ने सोमवार को रेल कर्मी के पिता को निशाना बनाया। वे मोतिहारी के पिपरा से आ रहे थे। वह सप्तक्रांति...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।
मोतिहारी रेलखंड पर नशाखुरानी गिरोह के शातिरों ने सोमवार को रेल कर्मी के पिता को निशाना बनाया। वे मोतिहारी के पिपरा से आ रहे थे। वह सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एस 5 बोगी में सफल कर रहे थे। इस दौरान उन्हें नशाखुरानी गिरोह के शातिरों ने निशाना बनाया। उनके पास से 40 हजार रुपये भी लूटकर फरार हो गए।
जंक्शन के यार्ड में सफाई के दौरान कर्मी ने उन्हें बोगी में पड़ा देखा। इसके बाद इसकी सूचना रेल पुलिस को दी गई। रेल पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उनके पास से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई। पीड़ित पूर्वी चंपारण के रहने वाले मो. अफरोज है। उनका पुत्र मो. शाहिद मुजफ्फरपुर में रेलवे इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत है। सूचना पर वह सदर अस्पताल पहुंचा। घटना को लेकर शाहिद ने रेल पुलिस को बताया कि पूर्वी चंपारण के पिपरा से उसके पिता ने ट्रेन पकड़ी थी। उनके पास 40 हजार रुपये कैश था। वह मुजफ्फरपुर स्थित बैंक में रुपये जमा कराने आ रहे थे। इस दौरान घटना हुई। रेल थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि बेहोशी की हालत में यात्री को बोगी से उतारा गया है। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।